Friday, 3 March 2017

Convent की तर्ज पर शिक्षा

प्राइवेट स्कुल में 5 साल में पहली कक्षा पास करवाईजाती हैं ।
1-- Play school
2--nursery
3--L.K.G.
4--U.K.G.
5--First,
सरकारी स्कुल में 5 साल में 5 वी पास करने का राज्यादेश सरकार द्वारा लागू किया गयाहैं।
1-- छात्र विद्यालय न आये तो भी।
2--फेल नहीं करना हैं
3-- प्रतिवर्ष प्रोन्नत करना है
4--निरन्तर अनुपस्थिति पर भी नाम नहीं काटना हैं।
5--ड्रोप आउट नहीं करना हैं ।
:- प्राइवेट में :---
आठ कालांश,
आठ अध्यापक ,
एक प्रधानाध्यापक
एक कार्यालय सहायक
एक चपरासी
एक व्यवस्थापक
बारह का स्टाफ होता है
8 वी तक की स्कुल में
जबकी सरकारी स्कुल में
आठ कालांश
चालीस छात्र पर एक अध्यापक
औसत तीन अध्यापक ।
शहरों के आसपास स्कूलों में 8 से 15 तक का स्टॉफ नामांकन 20 से 60-80 जबकि गाँवों में 100 से 250 तक नामांकन स्टॉफ 1 से 3-4 तक
उस समय मीडिया और अधिकारी ..............?
सरकारी स्कुल में एक अध्यापक निम्न पदों पर काम करता हैं ।
1--कार्यवाहक प्रधानाध्यापक
2--विषय अध्यापक
3--कार्यालय बाबू
4-- चपरासी
5--डाकिया
6--ई-ग्राम प्रभारी
7--पोषाहार प्रभारी
8--नोडल अधिकारी
9--पुस्तकालय बाबू
10-- P,T,I .
11--जाति प्रमाण पत्र बनाना।
12--वोटर ID बनाना।
13--सर्वे करना।
14--मध्यान्ह भोजन।
15--बिल्डिंग बनाना।
16--प्रतियोगी परीक्षाओं में ड्यूटी।
17--मरम्त और रंगरोगन|
18--दवाई देना|
19--चुनाव करवाना|
20--SMC की मीटिंग करना|
21--विभिन्न प्रशिक्षणों में जाना|
22-- लेखाकार का कार्य|
23-- शिक्षण व्यवस्था हेतु अन्य स्कूल में|
24--बोर्ड परीक्षा में|
25- विभिन्न बैठकों में जाना जैसे ग्राम पंचायत ,आदर्श विद्यालय ,vc बैठक , 26- स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन 27- स्वास्थ परीक्षण बच्चों का करवाना 28- आयरन टेबलेट वितरण 29- डायरी लेखन 30- रोजाना पौसाहार और अन्य सामाग्री खरीदना और स्टॉक रजिस्टर की पूर्ति करना 31- खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन करना 32- पाठ्यपुस्तकों का लाना ,वितरण करना 33- प्रवेशोत्सव के समय और अन्य विभिन अवसरों पर रैलियों का आयोजन , 34- बालकों के बैंक खाते खुलवाना 35- विभिन्न उत्त्सव मनाना 36- अन्य समय समय पर सरकार द्वारा दिये जानें वाले आदेशों को लागू की पालना करना
सरकार एक काम का भी पूरा वेतन ना देकर दस पदों का काम करवाती है।
फिर गलती निकालती है सरकार।
AC में बैठने वाले कमियाँ निकलना जानते हैं काम करना नहीं जानते।

No comments:

Post a Comment